व्यापारी का आरोप, साले ने किया अपहरण…
कुख्यात के नाम से दी धमकी…
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक व्यापारी ने पने साले पर खुद का अपहरण करने और रंगदारी नहीं देने पर एक कुख्यात के नाम से धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र की जगन्नाथपुरी का निवासी व्यापारी जितेंद्र शरण बुधवार को मेडिकल थाने पहुंचा। जितेंद्र ने बताया कि उसने कुछ समय पहले मुकेश नामक व्यक्ति से सोमदत्त विहार में 12 लाख रुपए में एक दुकान खरीदी थी। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि 28 मार्च की शाम को काले रंग की स्विफ्ट कार सवार दो युवकों ने उसे और उसके साथी पप्पू को अगवा कर लिया। दोनों बदमाश उन्हें लेकर मुकेश के घर पहुंचे। जहां पर मुकेश ने उन पर दस लाख रुपए में दुकान फिर से उसे बेचने और दस हजार रुपए महीना रंगदारी देने का दबाव बनाया। रंगदारी नहीं देने पर जेल में बंद कुख्यात उधम सिंह से उसकी कत्या कराने की धमकी दी। इसके बाद से छोड़ दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि दुकान बेचने वाला मुकेश दुकान खरीदने वाले जितेंद्र का सगा साला है। दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा है। फिलहाल जितेंद्र से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी जा रही है। इसी के साथ पूरी घटना की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…