राहुल वैद्य को भारी पड़ा अनीता हसनंदानी के पति से पंगा लेना…

राहुल वैद्य को भारी पड़ा अनीता हसनंदानी के पति से पंगा लेना…

हो गई कॉलर पकड़ा-पकड़ी…

 

मुंबई, 31 मार्च । राहुल वैद्य को पता ही नहीं था कि अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी से पंगा लेना इस कदर भारी पड़ जाएगा। दोनों रास्ता क्रॉस करते वक्त जैसे ही आपस में टकराए तो दोनों के बीच बहस हो गई और बस रोहित रेड्डी ने राहुल वैद्य को उनका कॉलर पकड़कर उठा दिया।

 

रुकिए, रुकिए। इससे पहले कि आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें कि यह सिर्फ हंसी-मजाक में चल रहा था। राहुल वैद्य और रोहित रेड्डी ने एक फनी वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया। इस वीडियो को दोनों ने घर में ही शूट किया, जिसे रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

 

फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और रोहित रेड्डी व राहुल वैद्य की ह्यूमर की भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि रोहित रेड्डी और राहुल वैद्य साथ में शायद कोई प्रॉजेक्ट लेकर आ रहे हैं। बस इसी को लेकर उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए।

 

कुछ दिनों पहले रोहित रेड्डी ने ऐसा ही एक और फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला था। उस वीडियो पर भी फैन्स ने खूब प्यार लुटाया।

 

रोहित रेड्डी कुछ वक्त पहले ही एक प्यारे से बच्चे के पिता बने हैं और वह बच्चे व वाइफ अनीता हसनंदानी के साथ वक्त बिता रहे हैं। वहीं राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ में फर्स्ट रनर-अप रहे थे और शो खत्म होने के बाद अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। साथ ही वह जल्द अपने आने वाले प्रॉजेक्ट्स की भी अनाउंसमेंट करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…