06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार …
जनपद रामपुर/ दिनाॅकः 27.03.2021 को थाना केमरी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान केमरी-रामपुर रोड़ से 06 शातिर अभियुक्तों 1-नईम 2-यासीन 3-राजकुमार 4-इदरीश 5-मनोज 6-रामवीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही पर चोरी के 05 कुन्तल 35 किलो विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, 04 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 08 जीवित कारतूस आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो रैकीकर बिजली के तारो की चोरी कर छोटे-छोटे टुकड़ो में काटकर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्तो केे विरूद्ध जनपद रामपुर व सम्भल के विभिन्न थानो पर विद्युत चोरी, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना केमरी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-नईम निवासी मोहल्ला रसूलपुर थाना स्वार, रामपुर हाल निवासी पीला तालाब थाना कोतवाली जनपद रामपुर।
2-यासीन निवासी मौहम्मदगंज थाना बनियाठेर जनपद सम्भल।
3-राजकुमार निवासी सोनकपुर थाना हजरतनगर गढ़ी जनपद मुरादाबाद।
4-इदरीश निवासी मोहल्ला करूला गली नम्बर-09 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
5-मनोज निवासी बंगला गाॅव थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद।
6-रामवीर निवासी हाशमपुर मढ़ैया थाना अमरोहा देहात, जनपद अमरोहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…