*बाइक सवार पिता को तमंचे का बट मारकर*

*बाइक सवार पिता को तमंचे का बट मारकर*

 

*पुत्री से बदमाशों ने लूटे आभूषण*

 

*फिरोजाबाद।* जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर पिता-पुत्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बाइक चला रहे पिता को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसकी विवाहित पुत्री से सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए।

नसीरपुर गांव निवासी राधेश्याम अपनी विवाहित पुत्री पल्लवी को बाइक पर बैठाकर उसे उसकी ससुराल छोड़ने के लिए खैरगढ़ इलाके में जा रहे थे। इसी दौरान गांव नगला पोहपी के निकट ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पिता-पुत्री को गन पॉइंट पर रोक लिया और राधेश्याम के सिर पर तमंचे की बट मार दी। राधेश्याम जब गिर गए तो बदमाशों ने पल्लवी के जेवर उतरवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गए। आठ अंगूठी, कान के कुंडल और गले की चैन, मंगलसूत्र इत्यादि जेवर की लूट हुई है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इधर पिता-पुत्री के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हुए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शिकोहाबाद थाने के साथ-साथ पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला पल्लवी और उसके पिता राधेश्याम से घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की है।

इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि घटना थाना शिकोहाबाद क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिता और उनकी पुत्री जो शादी शुदा है बाइक से जा रहे थे तभी दूसरी बाइक पर दो लोग आये और उनकी बाइक रूकवाबर उनकी पुत्री से मंगलसूत्र, कुंडल इत्यादि लूट ले गये है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुये तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश जाते हुये नजर आ रहे है। सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले है। बहुत जल्द ही बदमाशों का हुलिया इत्यादि से पहचान कराकर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।