प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे स्वामी…

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे स्वामी…

नई दिल्ली, 26 मार्च। सभी धर्मस्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाए रखने के कानून के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने स्वामी की याचिका से पहले दायर ऐसी ही याचिका के साथ सुनवाई करने का आदेश दिया। स्वामी ने 1991 में पास प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को असंवैधानिक बताया। इस मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर पिछले 12 मार्च को नोटिस जारी हो चुकी है। अब दोनों मामले साथ सुने जाएंगे। याचिका में कहा गया है कि 1991 का प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट धार्मिक स्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाए रखने को कहता है। यह हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय को अपने पवित्र स्थलों पर पूजा करने से रोकता है। इस एक्ट में अयोध्या को छोड़कर देश में बाकी धार्मिक स्थलों का स्वरूप वैसा ही बनाए रखने का प्रावधान है जैसा कि 15 अगस्त 1947 को था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…