सोने में फिर आई गिरावट…
मुंबई ,25 मार्च । सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट का रुख दिख रहा है। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 32 रुपये की तेजी के साथ खुला। लेकिन सुबह 11 बजे यह 15 रुपये की गिरावट के साथ 44845 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 44809 रुपये का न्यूनतम और 44897 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया। जून डिलीवरी वाला सोना भी 9 रुपये की गिरावट के साथ 45267 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मई डिलीवरी वाली चांदी 197 रुपये की गिरावट के साथ 65048 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
इससे पहले बुधवार को फिर से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 149 रुपये गिरकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतें भी 866 रुपये घटी, जिसके बाद चांदी 64,607 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची। पिछले सत्र में चांदी 65,473 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…