प्रकृति संरक्षण से ही सृष्टि का संरक्षण व विकास—डीएफओ आकाश दीप वधावन…
प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का प्रयास किया जाना एक रचनात्मक कदम…
ककरहवा,सिद्धार्थनगर ।। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के अंतर्गत ककरहवा स्थित बुद्ध पार्क व निकटतम जंगल तथा नौगढ़ रेज स्थित अशोक पौधशाला में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी की कुल 37 छात्राओं व शिक्षिकाओं ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नेचर वाक कार्यक्रम में वन विभाग की नर्सरी व ककरहवा जंगल का भ्रमण किया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आकाश दीप वधावन ने उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण से ही सृष्टि का संरक्षण व विकास संभव है। स्कूली बच्चों को नेचर वाक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पेड़ पौधों जीव जंतुओं के महत्व पर ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। नेचर वाक से तमाम प्रकार की शारीरिक बीमारियों से मुक्ति व प्रकृति के प्रति लोगों में जागरूकता आती है। बच्चे ही कल के भविष्य हैं उन के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का प्रयास किया जाना एक रचनात्मक कदम है प्रभागीय वनाधिकारी ने स्कूली छात्राओं को अपने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी व समस्त स्टाफ का परिचय भी कराया तथा प्रधानाचार्या, शिक्षिका समेत स्कूली बच्चों ने जैव विविधता संरक्षण संकल्प पर हस्ताक्षर भी किया तथा वन व वन्य प्राणियों के संबंध में तमाम जानकारियां भी प्राप्त की। स्कूली छात्राओं ने प्रभागीय वनाधिकारी,उप प्रभागीय वन अधिकारी समेत वन विभाग के अन्य अधिकारियों व स्टॉफ से बन व वन्य प्राणियों के बारे में भी तमाम रोचक प्रश्न पूछ कर तमाम जानकारियां प्राप्त की । उक्त अवसर पर उप प्रभागीय वन अधिकारी पीके त्रिपाठी क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ गर्जन राम, डॉ जया मिश्रा प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी, शिक्षिका अनीता राय,अफ्शा खातून,आफरीन,वन दरोगा राजेश,जगदीश, कृपाशंकर विकास वन रक्षक शैलेन्द्र व स्कूली छात्राए चांदनी , अंकिता,अफरोज,साइबा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। लोगों का स्वागत व आभार ज्ञापन सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय ने किया।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…