उपजिलाधिकारी विकास सिंह आबकारी इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ शराब ठेकों का किया निरीक्षण…
निरीक्षण के दौरान शराब संचालकों को दिए सख्त आदेश…
निगोहां आगामी त्यौहार तथा चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और अधिकारियों को सख्त हिदायत दे रखी है जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए और शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे जिसके अंतर्गत आज निगोहा स्थित सरकारी शराब ठेकों का उप जिलाधिकारी विकास सिंह व आबकारी इंस्पेक्टर क्षेत्राधिकारी निगोहा थाना इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान शराब संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही आपको बताते चलें की त्योहारों व चुनाव में शराबों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है जिससे शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित होती है और समाज को एक बड़ी अनहोनी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश योगी सरकार पहले से ही सतर्क हो चुकी है किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश अधिकारियों को दे चुके हैं समय पर सरकारी शराब ठेका खोले जाए और समय पर ही बंद किए जाए विलंब करने पर कार्यवाही की जाएगी उप जिलाधिकारी विकास सिंह ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ मिलकर अभियान चलाया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…