कंगना ने अनुपम खेर और एकता कपूर संग मनाया बर्थडे…

कंगना ने अनुपम खेर और एकता कपूर संग मनाया बर्थडे…

 

मुंबई, 24 मार्च । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने 23 मार्च 2021 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। कंगना के लिए यह बेहद खुशी का मौका था क्योंकि बर्थडे से एक दिन पहले ही उन्हें चौथा नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की खबर मिली और बर्थडे के दिन उनकी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर लॉन्च भी हुआ। इसके बाद कंगना ने मुंबई में अपने कुछ नजदीकी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।

 

कंगना के बर्थडे में ‘थलाइवी’ की टीम के अलावा अनुपम खेर, एकता कपूर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे सिलेब्रिटीज भी शामिल हुए। कंगना की यह बर्थडे पार्टी उनके भाई अक्षत ने ऑर्गनाइज की थी। कंगना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

 

अनुपम खेर ने भी अपने सोशल मीडिया पर बर्थडे गर्ल कंगना के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘इस शानदार शाम के लिए शुक्रिया प्रिय कंगना रनौत। आपके नैशनल अवॉर्ड के लिए बधाई और हैपी बर्थडे। भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे। और थलाइवी का ट्रेलर क्या जोरदार है। आपने वहीं चोट की है जहां सबसे ज्यादा दुखता है। सुरक्षित रहें।’

 

इस बीच बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अभी कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्में ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की शूटिंग में बिजी हैं। धाकड़ में वह एजेंट अग्नि और तेजस में वह वायुसेना की फाइटर पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आने वाली हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…