कंगना की थलाइवी का ट्रेलर रिलीज…

कंगना की थलाइवी का ट्रेलर रिलीज…

 

मुबई, 24 मार्च । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे.जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है। फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में जयललिता का फिल्मों में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की प्रभावशाली राजनेता बनने के पूरे सफर को यहां दिखाया गया है। गौरतलब है कि कंगना रनौत ने फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया फिर इसे जल्दी ही कम भी किया था। इसे लेकर उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं। ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…