बाल श्रम उन्मलन व मानव तस्करी की रोकथाम पर एक्शनएड ने किया संवाद…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना अंतर्गत बाल श्रम उन्मलन एवम मानव तस्करी की रोकथाम हेतु विकास खण्ड जमुनहा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 जितेंद जी की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक ने बढ़ते बालश्रम व मानव तस्करी के विषय पर चर्चा किया उसके बाद नई पहल की जिला समन्वयिका गुलिस्तां आरा जी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चे व बाल विवाह की रोकथाम पर बात की साथ ही प्रेरको ने बताया कि वे किस तरह से बच्चो को चिन्हित कर उनके नामांकन कराते है बात किया उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी ने बाल श्रम बाल विवाह व मानव तस्करी के रोके जाने के विषय मे बताया साथ ही प्ररेको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी ,डॉ जितेंदरजी , स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक तारिक़ अहमद,नई पहल की जिला समन्वयिका गुलिस्ता आरा आँगनवाड़ी सुपर वाईजर किश्वर फातिमा,मुन्नी देवी,साधना जी, प्रेरक दुर्गेश,दिनेश, प्रदीप,जितेंद्र, अवधेश ,विधावती व आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,एन आर एल एम की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…