कोरोना मुक्त हुए आशीष विद्यार्थी, वीडियो शेयर कर फैन्स को कहा शुक्रिया…

कोरोना मुक्त हुए आशीष विद्यार्थी, वीडियो शेयर कर फैन्स को कहा शुक्रिया…

 

मुंबई, 22 मार्च। पिछले एक साल से आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड भी कोरोना वायरस के कहर से बच नहीं पाया है। हाल के समय में कई बॉलिवुड ऐक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से आशीष विद्यार्थी भी एक हैं। 58 साल के आशीष विद्यार्थी पिछले 11 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। अब आशीष विद्यार्थी लेटेस्ट टेस्ट में कोरना निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की सूचना फैन्स को दी है। उन्होंने इस 30 सेकंड के वीडियो में अपने सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है। आशीष ने कहा, ‘मैं पिछले 11 मार्च को पॉजिटिव पाया गया था और अब मैं निगेटिव हूं। यह 10वां दिन है और मैं काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं का शुक्रिया। मेरा शुगर लेवल ऊपर नीचे हो रहा है और यह एक या दो दिन में ठीक हो जाएगा।’ बता दें कि एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हाल के दिनों में रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, कृति सैनन, हर्षवर्धन राणे जैसे बहुत सारे सिलेब्रिटीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…