प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन से छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा…

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन से छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा…

विधायक जय देवी कौशल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का किया शुभारंभ, बांटे पुरस्कार…

मलिहाबाद (लखनऊ)। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन के तहत सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल में एक दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।‌ खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घघाटन क्षेत्रीय विद्यायक जय देवी कौशल ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन से छात्रों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिससे परिषदीय विद्यालयो में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सौ दिन चलने वाले प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन तथा विद्यालयों के कायाकल्प सहित ब्लॉक में चल रहे कार्यो के बारे में विस्तार से रुपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी संजर खां की छात्रा आयुषि ने शानदार गीत मेरी मिटटी में मिल जावाँ गाकर विधायक सहित उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।विधायक जय देवी ने आँचल, शैलवी, साक्षी, हिब्जा सहित तैतीस छात्र छात्राओं को प्रेरणा लक्ष्य की दक्षता प्राप्त करने पर प्रेरक बालक बालिका का प्रमाण पत्र प्रदान किये।
बेहतार कार्य करने वाले मलिहाबाद ब्लॉक के धीरज सिंह, अरविन्द कुलवंत, नावेद सहित शबनम तौकीर मंजू बिनवाल सायब उर्फी सहित बाइस अध्यापकों को प्रेरक शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा अजीत सिंह पंकज अंजुम सहित ग्यारह शिक्षा मित्र अनुदेशकों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिक्षक अवधेश कुमार फहीम बेग ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। हम सभी शिक्षक मेहनत कर कोशिश करेंगे कि मलिहाबाद लखनऊ का प्रेरक ब्लॉक बने। शशि प्रभा, सुनीता सिंह, श्वेता, रूचि अरोड़ा, नगमा, निहारिका आदि द्वारा बनाई गयी प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोहा।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, मंत्री फहीम बेग, विमला चंद्रा, मंजू चौधरी टीचर्स को आपरेटिव के चेयरमैंन प्रणय कुमार, एआर पी सत्य प्रकाश पाण्डेय, यादवेन्द्र, संजय मौर्या, पंकज सोनी पाण्डेय, जय शंकर अभिषेक, दिनेश चौधरी, स्वतन्त्र रवि राजिक, ममता त्यागी, हेमेन्द्र, आनंद वर्मा गुप्ता रीड टू रूम के मुकेश सैनी प्रथम संस्था से हाजरा रॉकेट लर्निंग से स्नेहा सहित ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक इंचार्ज एवं समस्त शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,