03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 02 ट्रैक्टर 02 अवैध तमंचा 315 बोर…

03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 02 ट्रैक्टर 02 अवैध तमंचा 315 बोर…

02 जीवित कारतूस बरामद…

जनपद कुशीनगर/थाना तरयासुजान दिनांक 18.03.2021 को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर एनएच-28 बहादुरपुर के पास से चेकिंग के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी के 02 ट्रैक्टर, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिसके विरूद्ध जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानो में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद कुशीनगर व आस-पास के क्षेत्रों से ट्रेक्टर चोरी कर यू0पी0 व विहार के विभिन्न क्षेत्रो में ले आकर बेच देते है।
इस सम्बन्ध में थाना तरयासुजान पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बुंदा निवासी इंदरवा अब्दुल्ला थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार।
2-गोविन्दा प्रसाद निवासी मतया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार।
3-जुगुल निवासी मुकंदपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
बरामदगी
1-चोरी के 02 ट्रैक्टर।
2-02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…