मादक पदार्थ तस्करों के हमले में 13 लोगों की मौत…
मेक्सिको सिटी, 19 मार्च। मध्य मेक्सिको में मादक पदार्थ गिरोह के बंदूकधारी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें आठ पुलिस अधिकारियों और पांच अभियोजन जांचकर्ताओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मेक्सिको के मिशोकोन राज्य में अक्टूबर 2019 के बाद से यह इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले अक्तूबर 2019 में मिशोकेन राज्य में हुए मादक पदार्थ तस्करों के हमले में 14 पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी। बृहस्पतिवार को हुए हमले के बाद हमलावारों की तलाश में मेक्सिको सिटी के गिरोह से प्रभावित ग्रामीण इलाके में व्यापक अभियान शुरू किया गया है। यह इलाका तीन ओर से मेक्सिको राज्य से घिरा हुआ है।