स्टेलिस बायोफार्मा ने 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए…

स्टेलिस बायोफार्मा ने 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए…

 

नयी दिल्ली, 19 मार्च । स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की जैव प्रौद्योगिकी इकाई स्टेलिस बायोफार्मा ने श्रृंखला बी और सी के वित्तपोषण के जरिये 19.5 करोड़ डॉलर करीब 1,415 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके बाद स्टेलिस का मूल्यकांन 35 करोड़ डॉलर हो गया है। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि स्टेलिस बायोफार्मा ने सफलतापूर्वक बी और सी श्रृंखला का वित्तपोषण पूरा कर लिया है। वित्तपोषण के इस दौर में कंपनी ने 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…