शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत…

शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत…

 

मुंबई, 18 मार्च। घरेलू शेयर बाजारों की तेजी तथा कच्चा तेल में गिरावट के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 72.46 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

 

हालांकि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की तेजी ने रुपये पर लगाम लगायी।

 

इससे पहले बुधवार को रुपया 72.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

 

छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.53 पर पहुंच गया।

 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …