पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार…

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार…

लखनऊ ग्रामीण/ दिनाॅकः 17.03.2021 को थाना निगोहा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हाईवे के किनारे दखिना जाने वाले रास्ते पर पुरस्कार घोषित अभियुक्त रिंकू उर्फ प्रशान्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद बाराबंकी व लखनऊ के विभिन्न थानो में डकैती, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 17 अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद बाराबंकी से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना निगोहा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
रिंकू उर्फ प्रशान्त निवासी रामपुर जोगा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
बरामदगीः-
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस,
2-70 ग्राम अवैध स्मैक।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…