कचहरी परिसर से फरार इनामी अपराधी विक्की सोनी गिरफ्तार…
कानपुर नगर 17 मार्च। वर्ष 2015 में थाना नौबस्ता कानपुर नगर के क्षेत्र में रोहित भदौरिया की सनसनी खेज हत्या में जिला कारागार कानपुर में निरूद्ध और 03 अक्टूबर-2019 को कानपुर कचहरी परिसर से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी को दिनांक 16/17-03-2021 थाना पनकी जनपद कानपुर नगर से एस0टी0एफ0 टीम द्वारा एक साहसिक मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी पुत्र स्व0 जगन्नाथ सोनी निवासी 1048 संजय नगर, थाना नौबस्ता कानपुर नगर, मूल पता ग्राम मझावन, थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर।
अभियुक्त से बरामदगी-
1-01 अदद तमन्चा .32 बोर की पिस्टल ।
2-08 अदद 7.65 बोर पिस्टल के जिन्दा कारतूस ।
3-03 अदद 7.65 बोर के खोका कारतूस ।
4-01 अदद पल्सर मोटर साईकिल यूपी 71 एएन 3879।
5-01 अदद मोटर साईकिल का रजिस्टेªशन प्रमाण पत्र ।
6-1118 रूपये नगद।
ज्ञात हुआ, कि विगत वर्ष 2015 में रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी पुत्र जगन्नाथ सोनी निवासी 1048 संजय नगर, थाना नौबस्ता, जनपद कानपुर नगर व अन्य द्वारा रोहित भदौरिया नामक व्यक्ति की थाना नौबस्ता कानपुर नगर क्षेत्र में सनसनी खेज हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के उपरान्त यह अभियुक्त जिला कारागार कानपुर नगर में निरूद्ध था, और 03 अक्टूबर 2019 में यह अभियुक्त कानपुर कचहरी परिसर से न्यायायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर में मु0अ0स0 254/2019 धारा 222/223/224/120बी भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत हुआ था। जिला पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिये किये गये प्रयास विफल हो गये थे, इसके न्यायायिक अभिरक्षा से फरार होने के उपरान्त भी इसकी आपराधिक गतिवधियाँ जारी थी, और इसके द्वारा जबरन धन वसूली जैसे अपराध लगातार किये जा रहे थे, रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी के विरूद्ध जबरन वसूली के सम्बन्ध में थाना नौबस्ता कानपुर नगर मे अभियोग पंजीकृत हुआ था, इसके बावजूद जनता के व्यक्तियो से रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी द्वारा जबरन धन उगाही की जा रही थी। इसके भय व आतंक के कारण आम जनमानस में खौफ व्याप्त था, लोग रवि सोनी के विरूद्ध शिकायत की हिम्मत नही कर पा रहे थे, इसके आपराधिक गतिविधियो को दृष्टिगत रखते हुए रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी की गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, व निरीक्षक लान सिंह व मुख्य आरक्षी धरमपाल के सतत सहयोग से सूचना संकलन के क्रम में विश्वस्त सूचना जरियो मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 16-03-2021 को रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी अपने साथियों ललित दुबे उर्फ सत्यम दुबे व गोलू ठाकुर आदि के साथ कानपुर नगर व आसपास के क्षेत्र में मौजूद है एवं लगातार स्थान बदल रहा है और कानपुर से वसूली का पैसा इकठ्ठा करना चाहता है, जिससे फरारी के दौरान खर्चे की समस्या ना आये। इसके इरादे खतरनाक है और पुलिस से आमना सामना होने पर यह गोली चलाने से नही चूकेगा। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 कानपुर के निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिह निरीक्षक लान सिह उ0नि0 शिवेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी धरमपाल व एस0टी0एफ0 टीम के अन्य सदस्यांे के साथ थाना पनकी कानपुर नगर क्षेत्र में अग्रेतर वैधनिक कार्यवाही हेतु रवाना थे, कि मुखबिर द्वारा रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी व उसके अन्य साथियो के थाना पनकी क्षेत्र में रामगंगा इन्क्लेव फेस-3 के ब्लाक न0 43 के सामने के सडक मार्ग से ग्राम कपली की ओर जाने की सूचना प्रदान की गयी थी।
उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए रवि सोनी व विक्की सोनी को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया था तो आत्म समर्पण के बजाय विक्की सोनी व उसके साथियो ने एस0टी0एफ0 की टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरू कर दिया, जबाब मे आत्मरक्षार्थ एस0टी0एफ0 टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी, जिससे दौराने कार्यवाही रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी उपरोक्त, सडक के किनारे बने पक्के सीमेन्टेड नाले पर गिर गया था, जिससे वह चोटिल हो गया और एस0टी0एफ0 टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया व भौगौलिक परिस्थियो एंव आस पास
बने आवासीय बहुमंजिली इमारतो का फायदा उठाकर उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त से उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त विक्की सोनी को चोटिल होने के कारण मानवीय दृष्टिकोण से वास्ते चिकित्सा हेतु एल0एल0आर0 हास्पिटल कानपुर नगर भेजा गया था। जहाॅ विक्की सोनी के हाथ पैर में अत्यधिक चोटो के कारण भर्ती कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विक्की सोनी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने वर्ष 2015 में अपने भाई दीपचन्द्र सोनी व साथी अजीत सचान, स्वामी सिंह, रामजी मिश्रा, रोहित बहेरिया व कमल सिहं के साथ रोहित भदौरिया की तीन गोली मारकर थाना नौबस्ता क्षेत्र कानपुर में हत्या कर दी थी, जिसके प्रकरण मंे जिला कारागार कानपुर नगर मे निरूद्ध था और काफी प्रयास के बाद भी जमानत नही हो पा रही थी व उसी दौरान विक्की सोनी का कानपुर की जेल में कुछ अपराधियो से झगड़ा भी हो गया था, जिस पर बन्दियो द्वारा विक्की सोनी की पिटाई कर दी गयी थी, जिससे विक्की सोनी बदला लेना चाह रहा था, इस लिये दिनांक 03-10-2019 को सुभाषचन्द्र तिवारी एडवोकेट के बस्ते, कचहरी कानपुर से अपने साथियो रामजी मिश्रा, दीपक दिवाकर, अमित सिंह, अंकुर ंिसह, व अन्य के सहयोग से भाग गया था और भागने के बाद दीपक दिवाकर की अपाचे मोटरसाईकिल से कन्नौज चला गया था। वहाॅ से दिल्ली में अंकुर सिंह के एक परिचित के पास जाकर कई दिन तक रूका रहा और पुलिस के आने की भनक लगने पर दीपक दिवाकर के साथ मुम्बई चला गया था, जहाॅ पर अपने परिचित सीबू के यहाॅ कई दिन तक रूका रहा इसके बाद मुम्बई से अपने पूर्व अपराधी साथी अजीत सचान के पास जनपद फतेहपुर आ गया था और जनपद फतेहपुर में ही अजीत सचान की मदद से किराये के मकान बदल-बदल कर रह रहा था और वहीं से कानपुर नगर आकर अपने परिवारजनो व अपने साथियो ललित दुबे उर्फ सत्यम दुबे, रोहित बहेरिया, कमल ठाकुर, रामजी मिश्रा, व गोलू ठाकुर, माठा पाण्डेय आदि से मिलकर पैसा, पिस्टल व कारतूस लेता रहता था, और इनकी मदद से कानपुर नगर के नौबस्ता व पनकी थाना क्षेत्र के लोगो को धमकाकर जबरन वसूली करता था और पैसो की वसूली के लिये ही कानपुर नगर आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पनकी में मु0अ0स0 118/2021 धारा 307 भादवि व मु0अ0स0 119/2021 3/25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया है जहाॅ पर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 544/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
2- मु0अ0स0 631/12 धारा 307/504/506 भादवि थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
3- मु0अ0स0 866/15 धारा 147/148/149/323/506/302 भादवि थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
4- म0अ0स0 896/15 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
5- मु0अ0स0 254/19 धारा 222/223/224/120बी भादवि थाना कोतवाली कानपुर
6- मु0अ0स0 1035/19 धारा 386/506 भादवि थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
7- मु0अ0स0 1042/19 धारा 506 भादवि थाना नौबस्ता कानपुर नगर।
8- मु0अ0स0 117/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर।
9- मु0अ0स0 118/21 धारा 307 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर ।
10- मु0अ0स0 119/21 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना पनकी कानपुर नगर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…