प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों के लिए…

प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों के लिए…

कुक्कुट पालन व्यवसाय अपनाने हेतु बैकयार्ड पोल्ट्री योजना संचालित की जा रही…

लखनऊ 16 मार्च। प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों के लिए कुक्कुट पालन व्यवसाय अपनाने हेतु बैकयार्ड पोल्ट्री योजना संचालित की जा रही है। बैकयार्ड पोल्ट्री योजना का उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को भोजन में पोषक तत्व (प्रोटीन) की पूर्ति करने के साथ ही कुक्कुट पालन हेतु प्रोत्साहित करना एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों को कुक्कुट पालन हेतु  प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। एक ईकाई में लाभार्थी को 50 चूजों की आपूर्ति की जाती है, जिसके अंतर्गत 3000 रूपये का पैकेज निर्धारित है, जो पूर्णतया अनुदानित है। पैकेज के अंतर्गत 50 चूजों के अतिरिक्त कुक्कुट आहार, औषधि, छप्पर आदि की व्यवस्था भी सम्मिलित है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हो रहा है और खाद्य पदार्थों में प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…