यूकेलिप्टस से ओवरलोड लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलटी बाल बाल बचे लोग…

यूकेलिप्टस से ओवरलोड लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलटी बाल बाल बचे लोग…

पावर हाउस से मऊ के लिए रास्ते पर भी लकड़ी ओवरलोडिंग का मकड़जाल…

जबकि इसी रास्ते पर चार स्कूल शाम को सब्जी बाजार फिर भी बड़े हादसे का इंतजार…

मोहनलालगंज(अनुराग तिवारी) मोहनलालगंज हाईवे पर 24 घंटों में सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहन निकलते हैं जिससे राहगीरों पर जान का खतरा बना रहता है वही आज यूकेलिप्टस से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली एक निजी अस्पताल के सामने पलट गई शुक्र है कि कोई ट्राली के नीचे नहीं था नहीं तो अपनी जान गवा बैठता जिम्मेदारों की आंख इतनी बंद है की भीड़भाड़ वाले इलाके में ओवरलोड गाड़ियों पर अंकुश लगाने की जगह उन्हें निकलने देते हैं जिम्मेदार की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस लापरवाही पर जिम्मेदार कभी गौर नहीं फरमाते और सुरक्षा व्यवस्था का दावा ठोकते हैं ओवरलोड ट्राली होने की वजह से अक्सर हादसे हुआ करते हैं।इनकी चपेट में आकर अक्सर राहगीर अपनी जान तक गवा देते है लेकिन जिम्मेदार इन ट्रैक्टर ट्राली पर क्यों मेहरबान है आखिर मामला क्या है पावर हाउस से मऊ आने वाली रास्ता पर 3 स्कूल पड़ते हैं सब्जी बाजार भी लगती है उसी रास्ते से ओवरलोड गाड़ियां रात दिन निकला करती हैं स्कूली छात्रों फैमिली के लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कहने वाले आखिर लापरवाह क्यों कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही उनकी आंख खुलेगी क्षेत्र से गुजरने के बावजूद भी इन ओवरलोड वाहनों पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है वहीं पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली को व लकड़ी किनारे करवाई गई और यातायात शुरू हो सका।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…