अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर 11 कुन्टल गांजा के साथ गिरफ्तार…
ललितपुर 13 मार्च। दिनांक 15-03-2021 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले के 02 सदस्यों को 11 कुन्टल गांजा (अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 2.60 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- किशन कुमार राना पुत्र सोम प्रसाद नि0 ग्राम भटेला थाना चंदपा, जनपद हाथरस।
2- जितेंद्र चैधरी उर्फ जीतू पुत्र हरदम सिंह, नि0 जलेसर रोड, कांशीराम कालोनी थाना-कोतवाली, जनपद हाथरस।
बरामदगीः
1- 11 कुन्टल अवैध गांजा (55 बोरियों में कुल 220 पैकेट)
2- परिवहन में प्रयुक्त एक अदद ट्रक नं0 त्श्र.02.ळ।.4959
3- 01 अदद आधार कार्ड।
4- रू0 3,550/- रुपये।
5- 300 बोरी मक्का।
6- 01 अदद क्स्
7- 02 अदद मोबाइल फोन।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा राज्य के कालाहाण्डी जनपद से मादक पदार्थ (गांजा) को तस्करी कर वहाॅ से आने वाले ट्रको में छिपाकर लाये जा रहे ट्रक नम्बर त्श्र.02.ळ।.4959 जो उड़ीसा से मथुरा को जा रहा था को एनसीबी व क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी, तो मक्के से भरी बोरियों के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसे कब्जे में लेकर ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि यह गाँजा उड़ीसा के कालाहाण्डी से लाया जा रहा था, जिसे मथुरा जनपद निवासी बनी सिंह एवं बिट्टू सिंह को देना था। जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों में फूटकर के रूप में सप्लाई करते है। हम लोग कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर इनको देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एन0सी0बी0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध एन0सी0बी0 केस संख्या-14/2021 धारा-8, 20, 25, 29, 60(03) एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज कराकर अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…