बिली आयलिश को ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए मिला ग्रैमी…

बिली आयलिश को ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए मिला ग्रैमी…

फिल्म की रिलीज से पहले पुरस्कृत पहला गीत…

 

लॉस एंजिलिस, 15 मार्च । गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है।

 

यह जैम्स बॉन्ड सीरिज की आने वाली 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ‘थीम सॉन्ग’ है। फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज की तारीख बदलकर आठ अक्टूबर 2021 कर दी गई है। गीत ‘नो टाइम टू डाई’ पिछले साल 13 फरवरी को जारी किया गया था।

 

ग्रैमी में पहली बार किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसके गीत को पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले गीत को नामांकन की सूची से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फिल्म की रिलीज पर पड़े असर को देखते हुए ‘ग्रैमी साउंड ट्रैक’ समिति ने नियमों में बदलाव कर इसे एक बार फिर सूची में शामिल कर लिया।

 

बिली आयलिश के इस गीत को ‘विजुअल मीडिया’ के लिए बनाए गए गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है।

 

वहीं, रैपर मेगन थी स्टालियान कों सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की श्रेणी में ग्रैमी मिला।

 

इस मौके पर भावुक हो उठी मेगन ने अपनी दिवंगत मां का शुक्रिया अदा किया।

 

मेगन की मां का निधन 2019 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ से हो गया था।

 

इसके बाद, मेगन को पॉप स्टार बियोन्से के साथ ‘सैवेज (रिमिक्स)’ के लिए ‘बेस्ट रैप’ श्रेणी में भी पुरस्कार मिला।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…