श्री सीमेंट के ओडिशा स्थित सीमेंट कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ…

श्री सीमेंट के ओडिशा स्थित सीमेंट कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ…

 

नई दिल्ली, 15 मार्च। श्री सीमेंट ने सोमवार को कहा कि उसके आडिशा स्थित नये सीमेंट ग्राइडिंग कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया। इस इकाई की क्षमता 30 लाख टन सालाना है।

 

श्री सीमेंट ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी ने ओडिशा के कटक जिले की अथागढ़ तहसील स्थित 30 लाख टन सालाना उत्पादन वाली नई सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

 

श्री सीमेंट ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफे में दो गुना से अधिक वृद्धि हासिल की है। उसका शुद्ध लाभ इस दौरान 631.58 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 311.83 करोड़ रुपये रहा था।

 

श्री सीमेंट का शेयर 1.41 प्रतिशत नीचे रहकर 27,334.55 रुपये प्रति शेयर पर बोला जा रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…