सेल्फी लेने के दौरान एक लड़के का फिसला पैर, बचाने गया दूसरा लड़का भी डूबा…

सेल्फी लेने के दौरान एक लड़के का फिसला पैर, बचाने गया दूसरा लड़का भी डूबा…

बुलाये गए तैराकों ने एक घण्टे बाद दोनों लड़को को निकाला बाहर…

कासगंज, 12 मार्च। सहावर थाना क्षेत्र के सोरों रोड स्थित मामू भांजे पार्क दो बच्चे सेल्फी लेने के दौरान डूब गए वहीं चेयरमैन जाहिदा सुल्तान के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके एक घंटे बाद दोनों बच्चों को बरामद कर अस्पताल भेजा गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना सुबह 12.20 की बताई जा रही जब कस्बे के ही दो लड़के गुफरान पुत्र लियाकत और(14 वर्ष) समीर (18 वर्ष) पुत्र गोपा निवासीगण मौहल्ला कुरैषी, सहावर तालाब टहलने पहुंचे थे इसी दौरान सेल्फी लेने के लिए दोनों लड़के सेफ्टी रेलिंग क्रॉस कर गए इसी दौरान एक लड़के का पैर तालाब में फिसल गया,जिसको बचाने के लिये दूसरा लड़का भी तालाब में कूद गया,मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी रामेश्वर दयाल ने आनन फानन में घटना की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान को दी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचकर चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान ने गांव याकूतगंज से तैराकों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया, घटना के एक घंटे बाद दोनों लड़को को बरामद कर अस्पताल में रेफर किया गया जहां दोनों लड़को को मृत घोषित कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…