उ0प्र0 सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह लखनऊ के…
नवीनकरण एवं जीर्णोद्वार कराये जाने के लिए रूपये 1 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी…
लखनऊ 12 मार्च। उ0प्र0 सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह लखनऊ के नवीनकरण एवं जीर्णोद्वार कराये जाने के लिए रूपये 1 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि प्रशासकीय विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नही है तथा इस कार्य हेतु पूर्व में किसी अन्य कार्य योजना/स्रोत से धनराशि स्वीकृति नही की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा विर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अवमुक्त धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रश्नगत स्वीकृति धनराशि प्रशासकीय विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर दी जा रही है, यदि मानक के सम्बंध में कोई सूचना गलत पायी जाती है तो इसका उत्तरादायित्व प्रशासकीय विभाग का होगा। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण होने के सम्प्रेक्षित लेखे अवश्य प्राप्त कर लिये जायें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…