प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोपण कराया जाना प्रस्तावित है…
जिससे जन सामान्य को पोषक तत्वों की प्राप्ति हो सकेगी…
लखनऊ 11 मार्च। भारत सरकार द्वारा नेशनल मेडीसिनल प्लान्ट्स बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष खाद्य वानिकी के माध्यम से पोषण संबंधी चुनौतियों के समाधान हेतु पोषक तत्व वाली वृक्ष प्रजातियों यथा- बेल, आँवला, जामुन, कटहल, पपीता, खजूर, अगस्त, सहजन, गम्भारी एवं अनार का प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोपण कराया जाना प्रस्तावित है, जिससे जन सामान्य को पोषक तत्वों की प्राप्ति हो सकेगी। यह जानकारी मुख्य वन संरक्षक श्री मुकेश कुमार ने आज यहां दी।
श्री कुमार ने बताया कि प्रदेशवासियों विशेषकर महिलाओं व बच्चों में कुपोषण की समस्या देखते हुए ”वृक्षारोपण-जन आन्दोलन 2021 के अन्तर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रो के परिसर में सहजन आदि का पौध रोपित किये जाने हेतु अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त प्रभागीय वनाधिकारियों को अपने प्रभाग स्थित पौधशालाओं में वृक्षारोपण- जन आन्दोलन 2021 हेतु उगाई जाने वाली अन्य वृक्ष प्रजातियों के साथ बेल, आँवला, जामुन, कटहल, पपीता, खजूर, अगस्त, सहजन, गम्भारी एवं अनार आदि पोषक तत्वों वाली वृक्ष प्रजातियो को भी उगाने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे की वृक्षारोपण के समय पर्याप्त ऊँचाई एवं उच्च गुणवत्ता की पौध उपलब्ध हो सके।
मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि इस वर्ष वन विभाग तथा अन्य 26 विभागों के सहयोग से वृक्षारोपण-जन आन्दोलन 2021 के माध्यम से 30 करोड़ वृक्षारोपण कराया जाना प्रस्तावित है। इन प्रजातियों को अन्य विभागों की वृक्षारोपण कार्य योजना में भी सम्मिलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…