जनपद के चार शायरों व कवियों को मिला फिराक लिटरेरी अवॉर्ड…
डाo जावेद कमाल भी नवाजे गये फिराक लिटरेरी अवॉर्ड से….
सिद्धार्थनगर ।। पिछले सप्ताह जनपद गोरखपुर में मशहूर शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की जयंती के अवसर पर जहां कई जनपदों के शायर और कवि एकत्रित हुए वहीं जनपद के भी चार शायरों व कवियों ने होने वाले मुशायरे व कवि सम्मेलन में भाग लिया ।मुशायरे से पहले जहां देश के विभिन्न भागों से आए कुछ चुनिंदा शायरों और कवियों को फिराक लिटरेरी सम्मान से सम्मानित किया गया ।वहीं सिद्धार्थनगर जिले के भी चार शायरों व कवियों को फिराक लिटरेरी सम्मान प्रदान किया गया ।जिनमें डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक ,डॉ जावेद कमाल मोनिस फ़ैज़ी और शिव सागर सहर के नाम प्रमुख हैं। फिराक लिटरेरी फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले इस मुशायरे व कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय शायर कलीम कैसर ने अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर श्रीमती सत्या पांडे रहीं, जहां इनके हाथों जनपद के इन चारों कवियों और शायरों को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…