खटीमा सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप…
खटीमा नौगवा ठग्गू मैं चल रहे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया है तथा काम रोको का नारा भी लगाया दरअसल नौगवा ठगू में पहले भी चंदेली को जोड़ने वाली रोड बनाई गई है जो कि कुछ दिनों में उखड़ गई इसको देखते हुए ग्रामीणों ने गांव से निकलने वाली रोड निर्माण का संज्ञान लिया तो प्रथम दृष्टया रोड मानक से बहुत कम पर बनता दिखाई दिया जिससे ग्रामीण ग्राम प्रधान ललिता देवी से शिकायत की और सब लोग एकत्र होकर ठेकेदार से बात की तो पता चला कि सड़क की मोटाई 20 एमएम रखनी है जो कि वास्तव में कम है इस पर ग्रामीण भड़क गए और एकत्र होकर काम रोगों का नारा लगा दिया इधर दूरभाष पर संबंधित जेई ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है जिसकी मोटाई 20 एमएम है तथा 2 पॉइंट 1 किलो कोलतार 1 वर्ग मीटर पर लगाना है सड़क ऊपर से छोटी बजरी और ऊपर से रेत में कोलतार मिलाकर डाला जा रहा है जिसमें ग्रामीणों को आशंका है कि सड़क एक ही बरसात में बह जाएगी विरोध करने वालों में ग्राम प्रधान नौगवा ठग्गू ललिता देवी लता मंगेश मंजू देवी सुषमा देवी भगवान सिंह आनंदी देवी दयावंती कुसुम देवी ममता देवी बृजेश सिंह राणा राष्ट्रीय योगी सेना पवन देवी अशोक सिंह राणा राष्ट्रीय योगी सेना
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…