उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन संभागीय कार्यालय अयोध्या के कार्यालय भवन के…

उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन संभागीय कार्यालय अयोध्या के कार्यालय भवन के…

मरम्मत/अनुरक्षण कार्य हेतु 36.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी…

लखनऊ 10 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन संभागीय कार्यालय अयोध्या के कार्यालय भवन के मरम्मत/अनुरक्षण कार्य हेतु 36.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी किया गया है। स्वीकृत धनराशि से कार्यालय भवन की मरम्मत, रंगाई-पुताई, खिड़की व दरवाजों की मरम्मत तथा जी0आई0 पाइप की फिटिंग का कार्य कराया जायेगा। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि आहरित धनराशि पी0एल0ए0/डिपाजिट खाते में नहीं रखी जाएगी। इस कार्य की वर्तमान एवं भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाये।
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 मार्च। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान शिव का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि का पर्व राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना आदिकाल से ही होती रही है, शिव कल्याण के प्रतीक भी हैं।
श्री नंदी ने इस पावन मौके पर प्रदेशवासियों के सतत कल्याण की कामना की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…