चार हथियारबन्द लुटेरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री की…
गैस एजेंसी के सेल्समैन से दिन दहाड़े की लूट…
हवा में तमंचा लहराते नो दो ग्यारह, पुलिस की 5 टीमें गठित…
मथुरा, 10 मार्च । उत्तर प्रदेश में मथुरा के सदर बाजार थाने के रोटीगोदाम क्षेत्र में चार हथियारबन्द लुटेरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री की गैस एजेंसी के सेल्समैन से दिन दहाड़े 62 हजार रूपए से अधिक लूट लिये।
लुटेरों ने हथियारों का प्रदर्शन किया और लूट के लिए मिर्च पाउडर का भी प्रयोग किया।
पुलिस अधीक्षक :सिटी: मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने आज यहां कहा कि लूट के खुलासे के लिए पांच टीमें लगा दी गई हैं।लूट का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार श्रीकृष्ण गैस एजेंसी धौलीप्याउ द्वारा रोटी गोदाम क्षेत्र में सड़क किनारे ही बनाए गए गैस आपूर्ति के अस्थाई केन्द्र पर मंगलवार को चार हथियारबन्द युवक मोटरसाइकिल से आए तथा एजेंसी के लोगों की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक कर सेल्समैन ऋषिकेश से 62 हजार 128 रूपए से भरा थैला लूटकर हवा में तमंचे लहराते हुए नौ दो ग्यारह हो गए।
घटना की सूचना पाकर अधिकारी एवं पांच थानों से कुछ पुलिसकर्मी भी आ गए किंतु लुटेरों का पता नही चल सका।
यह गैस एजेंसी राज्य के दुग्धविकास, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…