चुनिंदा खाद्य तेलों में तेजी, दाल, अनाज…

 

चुनिंदा खाद्य तेलों में तेजी, दाल, अनाज…

गुड़-चीनी स्थिर…

 

नई दिल्ली, 09 मार्च । वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में रही मामूली बढ़त के बीच आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में तेजी दर्ज की गई जबकि दाले, अनाज, चीनी और गुड़ समेत चावल पिछले दिवस पर स्थिर रहे।

 

तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पॉम ऑयल का मार्च वायदा 10 रिंगिट की बढ़त के साथ 4080 रिंगिट प्रति क्विंटल पर पहुँच गया जबकि मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 54.06 प्रति पौंड पर स्थिर रहा।

 

स्थानीय बाजार में सूरजमुखी तेल और सरसों के तेल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई जबकि इस दौरान मूंगफली तेल, वनस्पती तेल समेत सोया तेल और पॉम ऑयल पिछले दिवस पर स्थिर रहा।