विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा अनूप महाराज…

विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा अनूप महाराज…

जिला फर्रूखाबाद के ग्राम रामपुर जिठौली में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ असलापुर धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर महाराज द्वारा किया गया प्रात कालीन बेला में सभी ग्राम एवं क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा ग्राम रामपुर से पतित पावनी मां गंगा के किला घाट तक निकाली गयी सभी अपने अपने वाहनों से एवं माताओं बहनों ने कलश लेकर पद यात्रा की कलश यात्रा के बाद असलापुर धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने प्रथम दिवस की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्यों व देवताओं को धर्म का आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने भागवत के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत में जीवन का सार तत्व मौजूद है। आवश्यकता है निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण की। जिस मनुष्य का चित्त स्थित नहीं होता, वे अपनी इच्छाओं के पूर्ति में अपना सर्वस्व गवां बैठता है। न तो उसे जीवन में प्रभु का स्मरण हो पाता है और न ही सद्कर्मों में उसकी कोई भागीदारी।

अनूप महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा प्रेतयोनि से मुक्ति दिलाने वाली है। धुंधकारी को उसके बुरे कर्मों के चलते प्रेतयोनि में पीड़ा सहनी पड़ी, लेकिन गोकरण महाराज ने पाप नाशिनी व मोक्षदायिनी श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से उसे उस पीड़ा से मुक्ति दिला दी।परिक्षित रामप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह,अनुज सोमवंशी लालाराम दिवाकर समेत बड़ी संख्या में श्रोता विराजमान रहें

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…