*डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों को*

*डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों को*

 

*छत पर बंधक बनाकर पीटा*

*नई दिल्ली।* द्वारका सेक्टर-23 इलाके के पोचनपुर गांव में शुक्रवार देर रात डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को लोगों ने छत पर बंधक बनाकर पीट दिया। पिटाई से एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है। बाद में थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने चार आरोपियों को दबोचा और पुलिस टीम का मुक्त कराया। पुलिस ने घायलों के बयान पर केस दर्ज कर चार आरोपियों राजेश, दीपक, विशाल और हर्ष को दबोचा है, जबकि रोशनी और सुरेश की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीसीआर में तैनात हेडकांस्टेबल लोकेंद्र को पोचनपुर गांव में पांच मार्च की रात 2.45 बजे तेज आवाज में डीजे चलने की सूचना मिली। हेडकांस्टेबल लोकेंद्र अपने साथी अमित के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि मकान की चौथी मंजिल पर डीजे बज रहा था। उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन गेट बंद था। डोर बेल बजाने पर कोई नहीं आया। इसके बाद लोकेंद्र ने द्वारका सेक्टर-23 थाने को सूचना दी। सूचना पर कांस्टेबल रमेश और हेडकांस्टेबल रमेश मौके पर पहुंचे। इसके बाद बाद पुलिसकर्मी पार्किंग से होकर इमारत की चौथी मंजिल तक पहुंचे। छत पर आरोपी राजेश, दीपक, विशाल, रोशनी, सुरेश और हर्ष मौजूद थे। आरोपियों ने पुलिस टीम को देखा तो धमकी देने लगे और छत का गेट बंद कर दिया ताकि पुलिस टीम नीचे न जा सके। आरोपियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और सभी से मारपीट की। हमले में हेडकांस्टेबल लोकेंद्र और कांस्टेबल रमेश को चोटें आईं। आरोपियों ने लोकेंद्र के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर है। पुलिस टीम ने स्थानीय थाने में खुद को बंधक बनाए जाने की सूचना दी तो थाने से आई अतिरिक्त फोर्स ने आरोपियों को दबोच लिया और टीम को मुक्त करवाया। पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने हेडकांस्टेबल लोकेंद्र के बयान पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रोशनी और सुरेश वहां से फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।