*राजधानी में ई-रिक्शा चालकों की उड़ी नींद,*

*राजधानी में ई-रिक्शा चालकों की उड़ी नींद,*

 

*काटे जा रहे हैं 50 हजार तक के चालान*

*नई दिल्ली।* कृषि बिल के विरोध में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के कारण राजधानी में ई-रिक्शा चालकों को इन दिनों बाजारों और मुख्य सड़कों से सवारियां नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इन चालकों की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि दूसरी ओर पुलिस की तरफ से काटे जा रहे चालान से ई-रिक्शा चालकों में काफी आक्रोश है.

मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि पुलिस ने ई-रिक्शा के लिए 24 घंटे की नो-एंट्री की घोषणा करने के बाद सड़क किनारे रिक्शा चालकों का पुलिस चालान काट रही है जो 50 हजार रुपए तक का होता है. वहीं कुछ ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्हें सवारियों को उतारने के लिए सड़क पर रुकना पड़ता है ऐसे में पुलिस उनका चालान करती है।

उन्होंने आगे बताया कि यदि इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें यह काम छोड़कर किसी दूसरे काम की तलाश करनी पड़ेगी।