निबंध प्रतियोगिता में कल्पना गोस्वामी ने बाजी मारी…
पुरातत्व विभाग की ओर से ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण…
एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन…
गोवर्धन। क्षेत्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कुसुम सरोवर परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्राचीन धरोहरों के छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई गई। निबंध प्रतियोगिता में कई दर्जन स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में आदर्श कामिनी शिक्षा निकेतन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्रा कु. कल्पना गोस्वामी को उनके निबंध लेखन के लिए प्रथम पुरुस्कार मिला। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार डी.ए.वी एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्रों को मिला। प्रधानाचार्या पूर्णिमा कौशिक ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी राजीव रंजन द्वारा बच्चों को कुसुम सरोवर जैसी ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में बताया। आजादी में धरोहरों का उपयोग किस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने किया एवं आने वाली पीढी का ऐसी धरोहरों के संरक्षण में एवं देश के निर्माण में क्या योगदान हो इस पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पूनम तिवारी एवं राम अचल मौर्य ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…