नियुक्ति विभाग द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के…
अनुसार प्रदेश सरकार आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय के खिलाफ कार्यवाही कर रही…
लखनऊ 6 मार्च। नियुक्ति विभाग द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश सरकार आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
नूतन ने आईपी पाण्डेय द्वारा उपाध्यक्ष, केडीए पद पर नियुक्ति के लिए पैसे के लेनदेन के कथित गंभीर भ्रष्टाचार/कदाचार के संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी तथा आरटीआई में इस शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। इस पर नियुक्ति अनुभाग-5 के जन सूचना अधिकारी ओ पी त्रिपाठी ने बताया है कि एसपी, एसटीएफ द्वारा उपलब्ध करायी गयी जाँच आख्या दिनांक 22 मई 2020 में दोषी पाए जाने पर आईपी पाण्डेय के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रिया में है। अंतिम निर्णय होने तक आरटीआई एक्ट की धारा 8 के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है।
नूतन ने कहा था कि एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण में थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे को देखने से स्पष्ट है कि मामले में श्री पाण्डेय की स्पष्ट भूमिका है। क्योंकि पैसे का सारा लेनदेन उन्ही की पोस्टिंग के लिए हुआ था, अतः उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…