तापसी-अनुराग ने की 350 करोड़ टैक्स की हेराफेरी…
कंगना रनौत बोलीं- चोर चोर मौसेरे भाई…
मुंबई, 05 मार्च । बॉलिवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने शिंकजा कसा है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी सामने आई है। इसी बीच कंगना रनौत ने भी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए चोर-चोर मौसरे भाई कहा है। कंगना रनौत ने इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं।
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।’
कंगना रनौत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था… ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नही है?’
कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हर मिनट नंबर्स बढ़ रहे है, ये सिर्फ वे पैसे हैं जिनका क्लू मिला है। कोई सोच सकता है कि मनी लॉन्ड्रिंग के असली नंबर्स क्या हो सकते हैं। बुलीवुड में टुकड़े गैंग के आतंकवाद रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं।’
इनकम टैक्स के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय भी पाया गया है।