शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे फिसला…

शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे फिसला…

 

मुंबई, 04 मार्च। घरेलू शेयर बाजारों की नरमी तथा अमेरिका डॉलर की मजबूती के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में 27 पैसे की गिरावट रही।

 

रुपया नरमी के साथ 72.99 प्रति डॉलर पर खुला। यह पिछले दिवस के सतर के मुकाबले 27 पैसे नीचे है।

 

बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 72.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 91.05 पर पहुंच गया।

 

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 664.49 अंकों की गिरावट के साथ 50,780.16 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 193.55 अंकों की गिरावट के साथ 15,052.05 अंक पर था।

 

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…