दलाई लामा को कोविड-19 का टीका दिए जाने के लिए किए जा रहे विशेष प्रबंध…

दलाई लामा को कोविड-19 का टीका दिए जाने के लिए किए जा रहे विशेष प्रबंध…

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला प्रशासन ने बुधवार को कहा कि दलाई लामा को कोविड-19 का टीका देने के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।

इससे पहले धर्मशाला स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने इसके बारे में भारत सरकार को पत्र लिखा था।

सीटीए को निर्वासित तिब्बती सरकार के तौर पर भी जाना जाता है।

सीटीए के स्वास्थ्य सचिव पलडेन ने बताया कि दलाई लामा और उनके लिए काम करने वालों को जल्द से जल्द टीका देने के लिए केंद्र सरकार और कांगड़ा जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था।

पलडेन ने कहा, “हमने भारत में रह रहे तिब्बती समुदाय के लोगों को टीका देने के लिए भी अनुरोध किया है।”

कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, “60 साल की आयु से अधिक के सभी लोगों को टीका लगेगा। परम पावन दलाई लामा के लिए हम विशेष प्रबंध करेंगे।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…