पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया…
प्रतापगढ़/ दिनांक 02.03.2021 को थाना पट्टी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तो 1-इरशाद, 2-मो0कलीम, 3-रजनीश उर्फ ऋषि, 4-नन्हे उर्फ अरमान राइन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 06 मोबाइल फोन, लूट के 37 हजार 810 रूपये नगद, 04 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 04 जीवित कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लूट आदि की घटनाए कारित की गई थी। इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इरशाद निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़।
2-मो0कलीम निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
3-रजनीश उर्फ ऋषि निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
4-नन्हे उर्फ अरमान राइन निवासी रायपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…