मारुति सुजुकी ने इस वित्त वर्ष में जोड़े 208 वर्कशॉन…
सर्विस नेटवर्क चार हजार के पार…
नयी दिल्ली, 03 मार्च । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने इस वित्त वर्ष में अपने सर्विस नेटवर्क में 208 नये वर्कशॉप जोड़े हैं। कंपनी ने कहा कि इससे उसका सर्विस नेटवर्क चार हजार से अधिक हो गया है, जो 1,989 शहरों में हैं।
कंपनी ने कहा कि उसने 2020-21 के दौरान कोरेाना वायरस महामारी की कठिन परिस्थितियों के बाद भी अपने नेटवर्क में 208 नये वर्कशॉप जोड़े हैं।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (सेवा) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने पिछले तीन दशक में ग्राहकों के साथ उच्च विश्वास का संबंध स्थापित किया है। चार हजार से अधिक सेवा स्पर्श-बिंदुओं का निर्माण ग्राहक सुविधा और ग्राहक दृष्टिकोण के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने क्विक रिस्पांस टीम, सर्विसेज ऑन व्हील्स जैसे कई नवाचार भी पेश किये हैं, ताकि उपभोक्ताओं की विभिन्न जरूरतें पूरी की जा सकें।