ब्रेकिंग… गोलीकांड में घायल भाजपा सांसद का पुत्र मोबाइल बंद कर हुआ “गायब”….?

ब्रेकिंग…

गोलीकांड में घायल भाजपा सांसद का पुत्र मोबाइल बंद कर हुआ “गायब”….?

लखनऊ। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर/मलिहाबाद से भाजपा विधायक जयदेवी कौशल के पुत्र आयुष के कल देर रात गोली से घायल होने के मामले के पुलिस द्वारा किए गए खुलासे और आयुष के साले आदर्श की गिरफ्तारी के बाद ताजा समाचार के अनुसार अस्पताल से “डिस्चार्ज” होने के बाद घायल आयुष मोबाइल बंद कर “गायब” हो गए हैं। रात में हुए गोलीकांड के संबंध में मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
उधर आयुष के साले आदर्श को जेल भेजा जा रहा है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई वह लाइसेंसी है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,