सेंट्रल बार एसोसिएशन के शांतिपूर्ण नामांकन में एडवो आयुष ने दमखम दिखाया…
लखनऊ 02 मार्च। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण वकीलों के बीच आजकल काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। चुनाव अधिकारी एडवो0 नीरज गिहार ने बताया कि इस चुनावी नामांकन में कोरोनावायरस बचाओ के नियमों का भरपूर पालन किया जा रहा है। नामांकन काफी शांतिपूर्ण हो रहे हैं। कल दि0 1 मार्च को 19 नामांकन हुए थे और आज 50 से अधिक नामांकन हुए हैं। इस चुनाव में अध्यक्ष पद, महासचिव पद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1-1 सीट, उपाध्यक्ष मध्य के लिए 2, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 1, संयुक्त सचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष के लिए 1, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 6-6 सीटों पर चुनाव होना है। इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी उपेंद्र सिंह है।
आज नामांकन के दौरान संयुक्त मंत्री पद के लिए अधि0 आरूष सोनी “अन्नू” का नामांकन देखने को मिला, जिसमें अधिवक्ताओं में काफी उत्साह व जोश देखने को मिल रहा था। नामांकन के बाद अधि0 आरूष सोनी “अन्नू” ने पूरी कोर्ट में जाकर सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद लिया।
इस नामांकन में वरिष्ठ अधि0 अमूल्य रत्न शुक्ला, रघुवंश त्रिपाठी, दुर्गेश सिंह, रोहित सिंह, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, रजी अहमद, मधुलिका, आरबी त्रिपाठी सहित अधि0 राम प्रकाश मौर्य, प्रमोद वर्मा, जे0पी0 सिंह, दीपक गौतम, पंकज रस्तोगी, दीपक सिंह, नवनीत सिंह, सौरभ रस्तोगी, सौरभ वर्मा, रोबिन गुप्ता, पंकज वर्मा, नीरज शर्मा, राजकुमार वर्मा, प्रशांत सोनी, पंकज स्वर्णकार एवं पत्रकार मोहन वर्मा, अजय कुमार वर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…