डालर के मुकाबले रुपया कारोबार की शुरुआत में 24 पैसे बढ़कर 73.31 पर पहुंचा…

डालर के मुकाबले रुपया कारोबार की शुरुआत में 24 पैसे बढ़कर 73.31 पर पहुंचा…

 

मुंबई, 02 मार्च । घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के समर्थन से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे बढ़कर 73.31 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर- रुपये का भाव 73.32 रुपये प्रति डालर पर बोला गया। उसके बाद रुपया और मजबूत होकर 73.31 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले इसमें 24 पैसे की मजबूती आ गई। सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 91.20 अंक पर पहुंच गया। अधिकतर एशियाई मुद्राओं में मंगलवार की सुबह कारोबार में नरमी रही। इसका कारोबारी धारणा पर असर पड़ सकता है। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव वैश्विक बाजार में 1.13 प्रतिशत गिरकर 62.97 डालर प्रति बैरल रह गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…