‘वंडर वुमन’ फिर से बनने वाली हैं मां…
गैल गदोत ने यूं शेयर की अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी…
मुंबई, 02 मार्च। ‘वंडर वुमन’ गैल गदोत एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। ऐक्ट्रेस ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है। इस खुशखबरी को देते हुए ऐक्ट्रेस ने अपनी फैमिली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
गैल गदौत ने अपनी फैमिली की यह तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, ‘हम एक बार से तैयार है।’ इस तस्वीर में अपना छोटा सा बेबी बम्प दिखाती नजर आ रही हैं गैल गदोत और उनके पास हसबैंड जैरॉन वर्सैनो बैठे दिख रही हैं। ऐक्ट्रेस के दोनों ओर उनकी बेटियां अलमा और माया नजर आ रही हैं। सबने ऐक्ट्रेस के बेबी बम्प पर हाथ रखा है।
गैल गदोत के मां बनने की खुशखबरी सुनते ही फैन्स उनके पोस्ट पर लगातार बधाइयां दे रहे हैं। गैल गदोत ने गोल्डन ग्लैब अवॉर्ड्स में स्टनिंग अपीयरेंस के बाद यह खुशखबरी फैन्स को सुनाई है। गैल गदोत इस अवॉर्ड्स नाइट में प्रजेंटर के तौर पर नजर आईं।
जेरॉन डॉटिंग हसबैंड का रोल निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी वाइफ की तस्वीरें शेयर कीं जो गोल्डन ग्लोब स्टेज की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- माय वन एंड ओनली।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…