पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान 06 शातिर चोर गिरफ्तार…
जनपद बरेली/ दिनांक 28.02.2021 की रात्रि में थाना फतेहगंज पश्चिमी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अगरास तिराहा शाही रोड़ के पास से 06 शातिर चोर 1-आसिफ, 2-अजीम, 3-जफर, 4-इब्ने, 5-सलीम, 6-मौ0शाकिर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी के 125 लोहे के गाटर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस, घटना में प्रयुक्त आयशर कैण्टर गाड़ी बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध जनपद बरेली के विभिन्न थानो पर चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 03 अभियोग पंजीकृत है। दिनांक 08.02.2021 को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत गाटर चोरी की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 43/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
wइस सम्बन्ध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…