कूटरचित अभिलेखों के आधार पर बैंक खाता खोलकर लेन-देन करने वाले…

कूटरचित अभिलेखों के आधार पर बैंक खाता खोलकर लेन-देन करने वाले…

नेपाल निवसी सलीम को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार…

लखनऊ 01 मार्च। दिनाॅंक 27/28-02-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को कूटरचित अभिलेखों के आधार पर बैंक खाता खोलकर लेन-देन करने वाले नेपाल निवासी मो0 सलीम को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- मो0 सलीम खान पुत्र मंगरे खान नि0 लक्षनपुर, नेपालगंज, जनपद बाॅके, नेपाल।
कुल बरामदगी:-
1- कूटरचित आधार नम्बर 381360937629
2- नेपाली पासपोर्ट एवं षैक्षिक प्रमाण पत्र की प्रतियाॅ।
3- 01 अदद मोबाइल फोन व 03 अदद सिम कार्ड।
4- नकद रू0 250/-
एसटीएफ उ0प्र0 काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या एवं आस पास के जनपदों में अलग-अलग स्थान पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना को विकसित करने के लिए एसटीएफ विभिन्न इकाईयों/टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ के नेतृत्व में मु0आ0 शमशेर सिंह, आरक्षी उमाशंकर, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी कमाण्डो आफताब आरक्षी चालक सुरेन्द्र सिंह की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति सलीम खान पुत्र मंगरे खान जो नेपाल निवासी है और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अयोध्या एवं आस-पास के जनपदों में संदिग्ध तरीके से अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर तकनीकी विश्लेषण से यह भी ज्ञात हुआ कि इस व्यक्ति ने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर कूटरचित अभिलेख के आधार नम्बर 381360937629 प्राप्त कर उसके आधार पर भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है तथा वर्ष-2016 में श्रावस्ती जनपद में इलाहाबाद/इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रान्च में खाता संख्याः एक बचत खाता भी खोल रखा है। यह भी ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति अपने अभिलेखों में तीन अलग-अलग जन्मतिथियों को अंकित कराकर कूटरचना किया है। आधार कार्ड में जन्मतिथि 01-01-1981 अंकित करायी गयी है तथा उसी आधार कार्ड के आधार पर खोले गये इलाहाबाद बैंक के खाते में जन्मतिथि 20-09-1976 तथा पता परसोहना, श्रावस्ती उत्तर प्रदेष अंकित कराया गया है। दिनांक 27/28-02-2021 की रात्रि मुखबिर द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति किसी न किसी आपराधिक षड़यंत्र की योजना के क्रियान्वयन के लिए आया है और सुचित्तागंज बाजार में है। इस सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति को सुचित्तागंज बाजार (संजयनगर रोड) थाना क्षेत्र रौनाही, जनपद अयोध्या से पकड़ लिया गया, उसके कब्जे से पाप्त अभिलेखों के आधार पर उससे पूछताछ की गयी तो बताया कि वह लक्षनपुर नेपालगंज,बाॅके नेपाल देश का मूल निवासी है तथा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर इलाहाबाद/इण्डियन बैंक में अपना खाता वर्ष-2016 में खुलवाया है तथा 02 भारतीय मोबाइल सिम कार्ड भी लिया है जिसका उपयोग करता है। इसके अतिरिक्त उसके कब्जे से 02 नेपाली सिम कार्ड भी बरामद हुए। उसके मोबाइल फोन में इन्टरनेट एप्प के माध्यम से चैटिंग/कालिंग किया जाना पाया गया जिसके बारे में वह कोई संतोषजनक उत्तर नही दे रहा था। उसके कब्जे से एक अदद नेपाली पासपोर्ट की प्रति बरामद हुई जिसमें उसकी जन्मतिथि 01-08-1989 है। इस प्रकार मो0 सलीम खान कूटरचना कर अपनी तीन-तीन जन्मतिथियाॅ व भिन्न निवास पता के दस्तावेज तैयार किया है जिसके आधार पर उसे मौके देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रौनाही जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 92/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि पंजीकृत कराया गया है।अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…