उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर नगर विकास मंत्री…

उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर नगर विकास मंत्री…

श्री आशुतोष टंडन जी की अध्यक्षता में आज नगर विकास निदेशालय में समीक्षा बैठक…

लखनऊ 01 मार्च। उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी की अध्यक्षता में आज नगर विकास निदेशालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने जल निगम द्वारा 31 मार्च तक किए जाने वाले कार्यों एवं वर्ष 2021-22 में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने बताया कि प्रदेश में 21 एसटीपी परियोजनाएं और 28 पेयजल एवं सीवरेज परियोजनाएं 31 मार्च 2021 तक पूर्ण की जाएंगी। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट गुणवत्ता पूर्ण व नियमित समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री के समक्ष बैठक में जल निगम के वेतन संबंधी मामले भी रखे गए। जिनको लेकर जल निगम के एमडी श्री अनिल कुमार (तृतीय) को मंत्री जी ने उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वेतन संबंधी जो भी मामले लंबित है उनका शीर्घ ही समाधान किया जाए। इसी दौरान मंत्री जी ने एजेंसियों को कार्य प्रणाली में सुधार एवं आधुनिकीकरण करने के लिए भी उचित दिशा निर्देश दिए।
‘निम्नलिखित कार्य भी 31 मार्च तक होंगे पूरे’
बैठक में मौजूद श्री डॉ. रजनीश दुबे जी अपर मुख्य सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्मी ताल झांसी और रामगढ़ ताल गोरखपुर योजना का कार्य भी 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कर लें।
नगर विकास निदेशालय स्थित बैठक में माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी, श्री डॉ. रजनीश दुबे जी अपर मुख्य सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, श्री अनिल कुमार (तृतीय) एमडी जल निगम, श्रीमती शकुन्तला गौतम निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय, श्री डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश श्री उमेश प्रताप सिंह निदेशक सूडा समते अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…