*डेढ़ लाख रुपये वापस मांगे तो बेस बॉल के डंडे से पीटा*

*डेढ़ लाख रुपये वापस मांगे तो बेस बॉल के डंडे से पीटा*

 

*नई दिल्ली।* डाबड़ी इलाके में उधार के डेढ़ लाख रुपये वापस मांगने से गुस्साए आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की बेस बॉल से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी लूट लिया। पीड़ित की सूचना पर डाबड़ी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दिनेश कुमार परिवार के साथ डाबड़ी गांव में रहता है। दिनेश प्रॉपर्टी डीलर है। दिनेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि करीब दो साल पहले उसने अपने ही गांव के भारत कुमार को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। लगातार रुपये वापस मांगने के बाद भी आरोपी नहीं लौटा रहा था। दिनशे ने 25 फरवरी को भारत से रुपये वापस मांगे तो उसने बाद में देने के लिए बोला। शुक्रवार शाम को भारत ने फोन कर रुपये लेने के लिए अपने घर के पास बुलाया। पीड़ित के अनुसार, उसके पहुंचते ही आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ बेस बॉल के डंडे से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोपी पिटाई के बाद उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। डाबड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।